मुजफ्फरनगर, काफी समय से बीमार चल रहे एक युवक ने गलती से खांसी की दवाई की जगह सैनेटाइजर पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड गयी और अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड दिया। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/if-you-did-not-get-leave-then-your-life-was-cut-off-from-the-train-people-kept-making-videos-of-the-body-divided-into-two-parts-from-mobile/
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और बेहद गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/famous-singer-and-composer-bappi-lahiri-died-at-the-age-of-69-was-ill-for-a-long-time/
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार बाल्मिकी बस्ती निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था और वह खांसी-जुकाम से पीडित था। घर में जिस जगह उसकी दवाई रखी थी, वहां पर सैनेटाइजर भी रखा था, परिजनों ने बताया कि सुनील ने खांसी की दवाई लेने के चक्कर में गलती से सैनेटाइजर पी लिया और हालत बिगड गयी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/ashish-mishra-the-main-accused-in-the-lakhimpur-kheri-case-came-out-of-jail-was-granted-bail-with-conditions/
परिजनों उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रैफर कर दिया। परिजन तत्काल मेरठ के लिए तत्काल रवाना हुए, लेकिन बेगराजपुर मेडिकल से पहले ही सुनील ने दम तोड दिया, जिस कारण परिजन उसके शव को लेकर वापस घर आ गये।
https://aamawaz.dreamhosters.com/lalu-yadav-again-in-jail-special-cbi-court-convicted-in-fifth-case-of-fodder-scam/
सुनील की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक की पत्नी रश्मि व अन्य परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और बेहद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bismillah-written-on-195-million-year-old-stone-was-found-scientists-were-also-surprised-to-see-the-stone-of-dinosaur-era/