हादसा : पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब मज़दूरों पर गिरा, 7 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

पुणे, यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस हादसे में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई. डीसीपी पुणे पुलिस ने कहा, यहां एक मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा था, तभी एक भारी लोहे का ढांचा ढह गया. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/it-is-because-of-the-policy-of-the-central-government-that-china-and-pakistan-have-come-together-today-rahul-gandhi/

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-said-yogi-adityanaths-language-is-insufficient-the-party-wrote-a-letter-to-the-election-commission/

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मैं आशा करता हूं कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.।

इससे पहले पिछले महीने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक वरिष्ठ नागरिक और तीन लड़कियों समेत नौ लोग घायल हो गए थे. स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में दोपहर तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गई. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/yogi-presented-the-figures-said-he-did-what-did-not-happen-in-70-years/

कुछ महीने पहले मुंबई के ही कालबादेवी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में मलबे में दबने के बाद 61 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी. पिछले साल 2021 में जून महीने में मुंबई के ही मलाड वेस्ट में इमारत गिरने से 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल थे.

https://aamawaz.dreamhosters.com/you-can-easily-locate-your-lost-mobile-know-easy-tips/

Related Posts