लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर जा रही स्कॉर्पियो गंगा पुल पर किमी-222 पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई।
वही आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मी कार सवार घायलों को निकालकर सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को कानपुर रेफर कर दिया।
जौनपुर के सरपतहा क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी निवासी 34 वर्षीय रोहित उपाध्याय ने बताया कि वह अपनी 30 वर्षीय पत्नी अर्पिता, 45 वर्षीय बहनोई सुल्तानपुर के कटावा निवासी संतोष मिश्रा, उनकी पत्नी 38 वर्षीय सुनीता उनके बेटे 13 वर्षीय शुभम, बेटी 10 वर्षीय नंदिनी व छोटी बहन 30 वर्षीय रजनी उनका बेटा 8 वर्षीय अनमोल व 10 वर्षीय बेटी आरोही के साथ काम की तलाश में स्कॉर्पियो कार से चंडीगढ़ के मोहाली जा रहे थे। कार बहन रजनी चला रही थी। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर किमी- 222 गंगा पुल पर सभी लोग गंगाजी की ओर देखने लगे। इस बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
हादसे में कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मी घायल कार सवारों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने अर्पिता को मृत घोषित कर दिया। वही घायल संतोष व आरोही को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। वहीं अन्य मामूली घायलों की मरहम पट्टी की। महिला की मौत से स्वजन बेहाल हो गए। इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि स्वजन को सूचना भेज दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्रवाई की जा रही है।