अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर जनसंपर्क के दौरान अभय सिंह के काफिले पर पथराव और चली गोलियां, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या, गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों  जंग के माहौल बन गए हैं . इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यूपी की मौजूदा सियासत है . यूपी के बड़े बाहुबलियों में शुमार अभय सिंह यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/whatsapp-is-bringing-a-great-feature-that-will-make-your-mind-swoon-after-hearing-it-know-what-it-is/

जबकि अयोध्या जनपद के इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी मौजूदा 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी हैं . लिहाजा  इस जंग में अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सबसे अधिक चर्चा में है और आए दिन इनके बीच टकराव की खबरें सुर्खियां बन रही हैं .

अयोध्या जनपद के सबसे संवेदनशील गोसाईगंज विधानसभा में शुक्रवार की रात्रि राजनीतिक वर्चस्व को लेकर ऐसी भिड़ंत हुई कि गोलियां भी चली ,गाड़ियां भी टूटी और थाने पर पथराव तक हुआ . पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे के आसपस महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेव कबीरपुर चौराहे के पास उस समय घटित हुई जब सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह का काफिला आमने सामने आ गया ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/tax-will-have-to-be-paid-if-there-is-income-in-cryptocurrencies-or-not-tax-of-30-percent-will-be-given-along-with-one-percent-tds/

इस दौरान एक दूसरे के काफिले पर पथराव से लेकर गोलियां तक चलीं . बात इतनी बढ़ी कि घटना के बाद स्थानीय महाराजगंज थाने में पथराव तक हुआ . जिसके बाद पीएसी तैनात करनी पड़ी और एसएसपी शैलेश पांडे समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब इस मामले में SP प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bird-flu-there-was-a-stir-due-to-the-sudden-death-of-100-chickens-samples-were-sent-to-the-laboratory/

गोसाईगंज विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं बाहुबली प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि उनके काफिले पर जनसंपर्क के दौरान सामने से आ रहे आरती तिवारी के लोगों ने फायरिंग और पथराव किया . जिसमें बड़ी मुश्किल से उनकी और उनके लोगों की जान बची . अभय सिंह का यह भी आरोप है कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया .

https://aamawaz.dreamhosters.com/friendship-by-becoming-a-woman-on-social-networking-site-then-called-to-meet-and-robbed-the-businessman-at-knife-point/

भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह का आरोप है कि नेव कबीरपुर चौराहे पर वह चुनाव प्रचार कर रहे थे . उनके साथ चार से पांच गाड़ियां ही थीं. इसी बीच उनकी गाड़ियों पर सपा प्रत्याशी अभय सिंह के लोगों ने पथराव शुरू किया . यहां तक कि उनका आरोप है कि पथराव के दौरानी फायरिंग शुरू हुई और सपा प्रत्याशी अभय सिंह खुद फायरिंग कर रहे थे. आपको बता दें कि इसके पहले भी विकास सिंह और अभय सिंह के बीच दो बार वर्चस्व को लेकर विवाद हो चुका है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/use-of-swastika-will-be-banned-in-canada-bill-brought-in-parliament/

इस घटना के बाद दोनों पक्ष स्थानीय महाराजगंज थाने पर पहुंचे. एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी. इसी बीच दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद शुरू हुआ जिसके कारण महाराजगंज थाने में भी पथराव की घटना हुई . जिसके बाद अयोध्या जनपद के एसएसपी शैलेश पांडे समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पीएसी तक तैनात करनी पड़ी . एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियां एक दूसरे के सामने आ गईं. इस दौरान पथराव की घटना में कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे और फायरिंग होने का भी आरोप सामने आया है . जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं . इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर दी है जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

https://aamawaz.dreamhosters.com/38-hanged-11-people-sentenced-to-life-imprisonment-special-court-in-serial-bomb-blasts-case/

दरअसल 2012 में अभय सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर तत्कालीन फैज़ाबाद जनपद की गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक थे . 2017 में भाजपा और अपना दल के गठबंधन के प्रत्याशी इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने अभय सिंह को पराजित कर यह सीट भाजपा के खाते में डाल दी थी . 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यह दोनों आमने-सामने हैं . गौरतलब है कि धोखाधड़ी के एक मामले में इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी अयोध्या कारागार में बंद हैं और उनकी जगह भाजपा ने उनकी पत्नी आरती तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadav-said-in-karhal-this-time-ghosts-will-be-seen-dancing-at-bjp-booths/

अभय सिंह ने यूपी की अलग-अलग जेलों में लंबा वक्त बिताया है और चुनावी हलफनामे में गंभीर धाराओं में दर्ज 10 मुकदमों का वर्तमान में जिक्र किया है . वही धोखाधड़ी के मामले में अयोध्या की एमपी एमएलए कोर्ट से सजा होने के बाद इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी अपनी विधानसभा सदस्यता पूरी नहीं कर पाए और चुनाव के पहले ही विधानसभा से निलंबित होने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी आरती तिवारी के जरिए गोसाईगंज विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/petition-filed-in-supreme-court-for-cancellation-of-bail-of-ashish-mishra-son-of-union-minister-teni/

Related Posts