मुंबई , मीरा रोड में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. घटना कश्मीरा इलाके की है. जहां एक मैदान में बॉक्स क्रिकेट खेलते समय युवक को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया.
ये घटना सब कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है की युवक गेंदों को जोर से मारता है. जिसका कुछ सेकंड बाद वाग ज़मीन गिर जाता है. काशीगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है. जैसे ही खिलाड़ी नीचे गिरता है वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी भागे-भागे उसके पास पहुंचते हैं. फिलाहाल काशीगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है. नीचे आप घटना का वीडियो देख सकतें हैं.
https://x.com/AwaazAam/status/1797596999535255556?t=oIIR_fBxMNfkjdoTX9d2pw&s=08