अवैध निर्माण बचाने के लिए बनाया अनोखा प्लान राम मंदिर बनाकर मोदी और योगी को बनाया द्वारपाल

अंकलेश्वर , बीते काफी दिनों से अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मगर, एक शख्स ने अनोखी लड़ाई लड़ी है। इस शख्स ने अवैध निर्माण को बचाने के लिए छत पर राम मंदिर बना लिया है और इस मंदिर में पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारपाल बने हैं।

ये घटना गुजरात के अंकलेश्वर क्षेत्र की है।

खबरों के मुताबिक, गुजरात के अंकलेश्वर जनपद में एक शख्स ने अपने अवैध निर्माण को बचाने के लिए मंदिर का निर्माण कराया है। भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण इस अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई करेगा। इस शख्स का नाम मोहनलाल गुप्ता है। पिछले साल, मोहनलाल गुप्ता ने एक इमारत में एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण किया।

हालाँकि, अब मोहनलाल गुप्ता ने इस अवैध अतिरिक्त मंजिल के ऊपर श्री राम, सीता और लक्ष्मण का मंदिर बना दिया है। मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की मूर्तियां भी लगाई गई हैं। मोदी और योगी को द्वारपाल के रूप में दिखाया गया है।

शिकायतों के बाद बना राम मंदिर

भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण ने मोहनलाल गुप्ता को जरुरी कागज जमा करने के लिए सात दिन का वक्त दिया है। मोहनलाल गुप्ता के मुताबिक, संपत्ति पिछले साल खरीदी गई थी। निर्माण की अनुमति गढ़खोल ग्राम पंचायत से ली गई थी। उधर, अंकलेश्वर के गढ़खोल गांव में जनता नगर सोसायटी निवासी मनसुख रखसिया ने अवैध निर्माण की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद संबंधित विभाग के अफसर भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद मोहनलाल गुप्ता को छत पर राम मंदिर बनवाते हुए पाया गया। इसे अमान्य बताया गया है।

Related Posts