अनोखे शख्स ने 90 लाख का खाना खाने के बाद दिया 20 लाख टिप, रेस्टोरेंट मालिक ने शेयर किया बिल, देख कर लोग हुए हैरान!

नई दिल्ली, साल्ट बे के नाम से मशहूर तुर्की शेफ नुसरत गोकसे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया है. शेफ नुसरत गोकसे ने खाने का बिल 108,500 डॉलर (करीब 90,23,028 रुपये) बताया।

यह दुबई में उनके रेस्तरां का भोजन बिल है। कुछ लोगों ने ये बिल पिछले हफ्ते ही दिया है. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘पैसा आता है, पैसा जाता है.’
बिल में क्या है?
जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है, बिल में ऑर्डर किए गए खाने-पीने का जिक्र है। उस खाने की कीमत भी लिखी होती है. बिल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेस्टोरेंट में आए लोगों ने खाने के लिए कई डिशेज का ऑर्डर दिया था. खाने की कीमत देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि ये कितना महंगा है. लेकिन इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि भोजन करने वालों ने 24,500 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) की टिप दी। खाने के बिल की कुल रकम यूएई में लिखी होती है. इस बिल को देखने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी जताई है.

 

बिल का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह दुखद है, ये बेवकूफ उस पैसे से महान काम कर सकते हैं। एक ने लिखा, यह हमारी गलती है, हम ही इन लोगों को बना रहे हैं। वहीं एक ने लिखा कि यह मिनिमम हाफ प्राइस घोटाला था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पैसे की बर्बादी बताया.

Related Posts