अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने बताया आखिर क्या है पूरा मामला

Mumbai, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल एक्टर के मुंबई के ब्रांदा स्थित घर में चोर घुस गया था. इस दौरान चोर ने सैफ पर हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए हैं.

ये घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 2.30 बजे की बताई जा रही है. एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं पुलिस ने अब बयान जारी कर सारा मामला बताया है.

सैफ अली खान पर हमले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस ने बताया, “ कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और इस दौरान उसकी घर की हाउस हेल्प से बहस हुई. जब अभिनेता ने इंटरफेयर करने और उस शख्स को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस के डीसीपी ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस के डीसीपी ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स घुस आया था. एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हो गई जिसमें एक्टर घायल हुए हैं फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

इन सबके बीच लीलावती अस्पताल ने कंफर्म किया है कि सैफ अली खान की फिलहाल सर्जरी चल रही है. बता दें कि इस हमले में सैफ अली खान की गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट केा निशान है. उनकी पीठ में कोई चीज घुसी हुई है, जो गंभीर है. इस खबर के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं और एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं

Related Posts