नई दिल्ली, परिवार में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी ये झगड़े इस कदर घातक बन जाते हैं कि पूरा परिवार ही बिखर जाता है. एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है.
जिसमें एक शख्स ने अपनी सास से नाराज होकर अपनी पत्नी और बेटी को बीच यात्रा में छोड़ दिया. सास की गलती बस इतनी थी कि उसने अपने दामाद का टूथपेस्ट इस्तेमाल कर लिया था.
इस फैमिली की कलह सोशल मीडिया पर तब बहस का विषय बन गई जब शख्स ने कबूल किया कि उसने अपनी सास के टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने के कारण यूरोप में अपनी पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर शख्स को उसके किए के लिए तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा.
रेडिट पर अपने पोस्ट में 38 वर्षीय व्यक्ति ने लिखा कि वह और उसकी 35 वर्षीय पत्नी अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ लंबे समय से वेनिस, इटली जाने की योजना बना रहे थे. उसने लिखा कि वेनिस हमेशा मेरी पत्नी के लिए एक रोमांटिक सपना रहा है. इस यात्रा पर शख्स की सास भी साथ थी.
आदमी तब निराश हो गया जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने चार लोगों के लिए केवल एक रूम बुक किया था. जिसमें दो क्वीन बेड थे. रेडिटर ने कहा कि वह अपनी सास को अपनी पत्नी के “महंगे” प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, शैम्पू और लोशन शेयर करते हुए देखकर नाखुश था. वह उनके बिस्तर पर भी बैठती थी.
उसने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गंदगी भरा है और मुझे पसंद नहीं है कि उसकी सास उस बिस्तर पर बैठे जिसे वो और उसकी पत्नी शेयर करते हैं. उसने पोस्ट में आगे लिखा कि उसकी सास ने हेयर टाई की तलाश में उसका सूटकेस बिगाड़ दिया. अंत में उसे गुस्सा तब आया जब पता चला कि सास उसका टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर रही थी.
जिसके बाद शख्स का उसकी सास से झगड़ा हुआ और पत्नी से भी कहासुनी होने लगी. शख्स के बर्ताव पर उसकी पत्नी ने उसे खूब सुनाया. जिससे गुस्साकर उसने यात्रा के बीच में ही उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया. उसने दूसरा एयर टिकट बुक कराया और घर लौट आया. पत्नी ने कई बार उसे फोन किया लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. शख्स के इस बर्ताव पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की.