एक समोसे ने करवाई जंग,पत्नी ने मांगा गरम समोसा, पति खाली हाथ पहुंचा…फिर हुई खूनी जंग; वीडियो वायरल

पीलीभीत, समोसे को हम चाय के साथ मजे लेकर खाते हैं, अब विवाद का सबसे बड़ा कारण बन गया है. दरअसल, यूपी के पीलीभीत जिले में समोसा न लाने पर दामाद की ऐसी धुलाई हुई कि मामला सीधे पंचायत से होते हुए पुलिस थाने तक जा पहुंचा.

समोसा युद्ध का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे अब तक का सबसे खतरनाक स्नेक्स बता रहे हैं.

समोसे से शुरू हुआ झगड़ा, पहुंचा मारपीट तक

पीलीभीत के भगवंतापुर गांव में रहने वाले शिवम की शादी मई में संगीता से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक शाम पत्नी ने पति से गरमा गरम समोसे की फरमाइश कर दी. शिवम ने पैसे न होने की बात कही और समोसा नहीं लाया. यही छोटी सी बात दोनों के बीच बड़ा झगड़ा बन गई. इसके बाद पत्नी ने गुस्से में अपने मायके वालों को बुला लिया और फिर दामाद व उसके परिवार की बेल्ट और लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी गई. मामला बढ़ा तो गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई, वहां भी विवाद शांत नहीं हुआ. पंचायत में भी ए‍क बार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .

वायरल वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दोनों परिवारों को एक दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है. गांवों में यह वीडियो चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. लोग इस समोसा वॉर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स करते दिखाई दिए. इस समोसा विवाद को लेकर एक यूजर ने लिखा समोसा इज मोस्ट इंपोर्टेंट,नहीं लाने पर मामला मारपीट तक जा सकता है. वहीं एक और यूजर लिखता है कि इस हिसाब से समोसा भी बवाल चीज है. एक यूजर मजाकियां अंदाज में लिखता है, लग रहा है पत्नी बहुत तगड़ी समोसा प्रेमी है. वहीं एक और यूजर तंज कसते हुए लिखता है, आजकल दामाद की वैल्यू समोसा से भी कम हो गई, कैसे ससुराल वाले हैं. एक और यूजर लिखता है कि ऐसा दामाद किस काम का जो समोसा न ला सके. इसके अलावा कुछ यूजर तो इस लड़ाई को सांसद में रवि किशन की उस मांग से जोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने समोसा की कीमत कम करने की मांग की थी. समोसे को लेकर हुए इस विवाद में कई लोग घायल हो गए. वहीं, जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी. फिलहाल गांव में यही चर्चा है कि कभी प्यार की शान समझा जाने वाला समोसा अब घर की जंग का कारण बन गया है.

Related Posts