उत्तर प्रदेश के मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 3 की मौत एक दर्जन से ज्यादा घायल, मलबे के नीचे दबे कई लोग

मेरठ, उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अवैध रूप से चल ऱही पटाखा फैक्ट्रियों से लगातार होने वाले हादसों प्रदेश सरकार और प्रशासन अभी भी सबक नहीं ले पाया है जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं।

इसी बीच यूपी के मेरठ में लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार की सुबह अचानक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोहिया नगर स्थित इस मकान में काफी समय से एक पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें सुबह सुबह हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। आपको बता दें कि धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में पटाखे बन रहे थे, उसके साथ ही आस पास बने दो-तीन मकान अन्य मकान देखते ही देखते धराशाही हो गए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जिले में हुए इस हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

लोगों ने बताया कि इस विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। देखते ही देखते हादसे वाले क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बताया जा ऱहा है कि इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत के साथ आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही इस विस्फोट के चलते कई लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

मिली जानकारी क अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना बड़ा था कि 33 केवी की लाइन के पोल भी टूट गए। इस दौरान सड़क से निकल रहे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहे है कि इस हादसे में हुए धमाके ने करीब 3 से 4 किमी तक के दायरे में आने वाले मकानों को हिला दिया। जानकारी के अनुसार, जो मकान धराशायी हुआ है वह किसी संजय गुप्ता नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है, जिसे गौरव त्यागी नाम के व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटना को लेकर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जिले में हुए इस हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम ने हादसे में मरने वालों के लिए शोक संवेदनाएं प्रकट करने के साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम योगी ने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Related Posts