पेट्रोल लेकर पहुंचा शख्स और ओला शोरूम में लगा दी आग, कंपनी को लाखों का नुकसान, जानिए वजह, देखिए Viral Video

कालबुर्गी, कर्नाटक के कलबुर्गी में 26 साल के एक युवक को उसकी बाइक से जुड़ी समस्या का समाधान न होने पर ओला इलेक्ट्रिक शोरूम पहुंचकर वहां मौजूद कई दोपहिया वाहनों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मोहम्मद नदीम बाइक में समस्या की शिकायत लेकर कई बार शोरूम गया था, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था।

6 बाइक हुईं आग के हवाले

पुलिस के मुताबिक, नदीम पेट्रोल लेकर मंगलवार को शोरूम में घुसा और उसने कथित तौर पर छह बाइक में आग लगा दी। उसने बताया कि जल्द ही आग पूरे शोरूम में फैल गई। बाद में नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, नदीम ने अगस्त में उक्त शोरूम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था।

https://x.com/ians_india/status/1833794781463413167?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833794781463413167%7Ctwgr%5E5bf579028e372856e4b6eeb55269abf00527521e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

 

स्कूटर चलाने में आ रही परेशान को ठीक करने के लिए कई बार शोरूम से किया संपर्क

अधिकारी ने आगे बताया कि जब युवक को स्कूटर चलाने में समस्या आ रही थी, तब उसने शोरूम के कर्मचारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने उसकी समस्या को लगातार नजरअंदाज किया। अधिकारी के मुताबिक, “युवक कई बार शोरूम जाने के बावजूद, कर्मचारियों के उसके नये स्कूटर से संबंधित समस्याओं को दूर करने में आनाकानी करने से नाराज था। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर कई बार तीखी बहस भी हुई थी।” अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच जा रही है।

Related Posts