पुणे, पटिसारा, विमाननगर स्थित शुभ अपार्टमेंट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक कार, जो दूसरे फ्लोर के पार्किंग स्लॉट में खड़ी थी, उसे पीछे की तरफ खींचने के दौरान अचानक नीचे गिर गई. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. क्योंकि कर जब नीचे गिरी उस समय वहन पर कोई मौजूद नहीं था.
https://x.com/RahulAsks/status/1881947133999546525?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1881947133999546525%7Ctwgr%5E3b7419b1bca190bc4ca11a6caa351c1a9cf5b3cd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
कार बिल्डिंग की पार्किंग से नीचे गिरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को सुबह 10 बजे हुई.