लखनऊ, मंगलवार को करीब दो लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। लेसा विकासनगर, आलमबाग, राजाजीपुरम, बंगला बाजार, कैंट सहित कई उपकेंद्रों पर एबीसी बिछाने, ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य करेगा।
राजाजीपुरम (न्यू) उपकेंद्र अंतर्गत रिफा कॉलोनी, हर्षपुरम में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। आलमबाग में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। चित्रगुप्त नगर, न्यू श्रीनगर, श्याम नगर प्रभावित रहेगा।
बंगला बाजार उपकेंद्र अंतर्गत सेक्टर-एल में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र सुबह 11 से दोपहर एक तक ठप रहेगा। विकासनगर सेक्टर-तीन, पांच, 11,13,14, विनायकपुरम, बादल अपार्टमेंट सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। कानपुर रोड स्थित कल्ली पश्चिम, जगत खेड़ा, हरकंश गढ़ी, कान्हा नगर, बाबूखेड़ा में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। आशियाना उपकेंद्र के सेक्टर-के, सेक्टर-एम में सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कैंट उपकेंद्र में 11 से पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सीतापुर रोड डिवीजन जीएसआई, दाउद नगर, प्रियदर्शनी उपकेंद्र में 31 अक्टूबर से 11 नवम्बर 12 दिन तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर में मरम्मत होगी। सेस-डिवीजन सरस्वतीपुरम फीडर सुबह 10 से तीन बजे तक ठप रहेगा।