आधार कार्ड न दिखा पाने पर देवास जिले में एक फेरी वाले की बेरहमी से पिटाई

देवास, इंदौर में मुस्लिम चूड़ी बेचने वाले से मारपीट का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब देवास जिले में एक फेरी वाले की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है।

घटना देवास जिले के हाटपीपल्या थाने के अन्तर्गत की बताई जा रही है। जहां ग्राम आमलाताज निवासी जाहिद मंसूरी पिता बशीर खां मंसूरी पास के ही ग्राम जामनिया व ग्राम बारोली मे मोटर साइकिल वाहन से टोस्ट व जीरा बेचने गये थे। इस दौरान वहां दो लोगों ने उसे आधार कार्ड दिखाने को बोला लेकिन उसके पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण जमकर मारपीट की।

उन्होंने बोला कि तुम्हारा आधार कार्ड दिखाओ मैंने बोला कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है इस पर दोनों ने गालियां देते हुए कहा कि मेरे गांव में तू कैसे आया। मैंने गालियां देने से उन्हे मना किया तो एक व्यक्ति ने लकड़ी से मारा जिससे दोनों पैरो व दोनों हाथो मे चोंट लगी है तथा दूसरे व्यक्ति ने बेल्ट से मारा जो मेरी पीठ व सिर मे चोंट लगी है।

घटना वाली जगह पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी उसमें से कुछ लोगों ने मुझे बचाया। मामले में हाटपीपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।

Related Posts