फर्राटा पंखे ने ली दंपति की जान, उतरे करंट ने पति की जान बचाने में पत्नी भी आई चपेट में

रायबरेली, नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर टोड़ी गांव में रविवार रात फर्राटा पंखा में उतरे करंट से दंपति की मौत हो गई। सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर टोड़ी गांव निवासी धनराजा (50) ने खाना बनाकर रख दिया था। खाने के पहले उसका पति रामकेश (55) फर्राटा पंखा की बटन पीछे से चालू करने गया। बटन में उतरे करंट से वह चिपक गया। पत्नी धनराजा छुड़ाने के लिए गई तो वह भी उसी की चपेट में आ गई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

हर सोमवार गांव के लोग सुबह पड़ोस के बिरनावां गांव में ठाकुर बाबा का दर्शन करने के लिए जाते हैं। लोग सुबह छह बजे रामकेश के घर गये तो दरवाजा बंद था। बुलाने पर भी नहीं बोले तो दरवाजा झांककर देखा तो दोनों जमीन पर पड़े थे। ग्रामीणों ने सूचना प्रधान प्रतिनिधि पिंकू साहू को दी। प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को जानकारी दी।

आनन-फानन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक त्रियुगी नारायण और मान सिंह मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़वाकर दोनों शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि दंपती अकेले घर में थे। बिजली की करंट से मौत हुई है।

पति पत्नी का रिश्ता प्रेम व विश्वास का अटूट संबंध है। नसीराबाद के रायपुर टोड़ी गांव में दंपती ने इसको बखूबी जिया। साथ-साथ जिये और जब मौत आई तो दोनों ने साथ ही साथ उसे भी गले लगाया। शाम को घर के बरामदे में भोजन के पहले बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

मृतक दंपती के बेटे बाहर हैं। गांव के लोग घटना से गमगीन है। मृतक रामकेश व धनराजा के बेटे बनवारी लाल, विपिन कुमार व गुड्डू अलग-अलग शहरों में नौकरी कर अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटी संगीता, निशा, शीला व साधना सभी की शादी हो चुकी है। बेटियां भी सब अपने ससुराल में थीं।

Related Posts