11 हज़ार वोल्ट करंट की चपेट में आयी बारातियों से भरी बस, डांस करने वाले तीन बारातियों की हुई मौत, पांच की हालत गंभीर

रांची, जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू गांव में रविवार रात बड़ा हादसा हुआ। यहां बस की छत पर बैठे तीन बारातियों की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलसे हैं।सभी घायलों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातू गांव से बारात लेकर तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी। गांव में प्रवेश करने से पहले ही पुलिया के पास बस की छत पर खड़े बाराती 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गए। इससे बस की छत पर खड़े तीन बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करंट के बाद बस पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुछ बारातियों ने बस की छत से कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद सभी लोगों को तमाड़ सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।

बस में 60 बाराती थे सवार
घायल सोमा कालिन्दी ने बताया कि बस में 60 बाराती सवार थे। बस जब बारुहातू गांव से रवाना हुई तो बारिश हो रही थी। इस कारण सभी बाराती बस के अंदर थे। बारिश बंद होने के बाद बस में भीड़ होने के कारण गर्मी लगने पर 12 से 15 बाराती बस की छत पर चले गए। बस जैसे ही चोगागुटू गांव पहुंची, बस की छत पर आगे बैठे लोग पुलिया के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। कुछ बस से नीचे गिर गए।

दुर्घटना के बाद लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। हालांकि, काफी समझाने-बुझाने के बाद शादी के लिए राजी हुआ। बताया जाता है कि सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातू गांव निवासी नंदलाल मुंडा के पुत्र शिवशंकर सिंह मुंडा की शादी चोगागुटू निवासी स्व. ठाकुर मुंडा की पुत्री सविता से तय हुई थी। सविता का कोई भाई नहीं है। घर में सिर्फ मां है। इसलिए उसकी शादी का भार चचेरे भाई सोनाराम मुंडा ने उठा रखा था। सोनाराम मुंडा ने बताया लगभग 300 बाराती आए थे।

बस की छत पर डांस करने वालों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जैसे चोगागुटू गांव पहुंची चालक ने छत पर बैठे बारातियों को नीचे उतरने को कहा, परंतु बारातियों ने उसकी बात नहीं मानी और जबरन बिजली के तार के नीचे बस पार करने के लिए कहा। इतना ही नहीं बाराती छत पर हाथ उठाकर डांस करने लगे तभी करंट की चपेट में आ गए।

Related Posts