मुंबई, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को रिलीज हो रही है। दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म की काफी चर्चा है।
वहीं अब गुलशर ग्रोवर ने फिल्म को लेकर एक नई जिज्ञासा दर्शकों के मन में पैदा कर दी है। वो ये कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस फिल्म में कोई छोटा रोल कर रहे हैं। गुलशन के एक ट्वीट के चलते ये हुआ है।
जानेमाने फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। गुलशन ग्रोवर भी सूर्यवंशी में हैं। इस फिल्म में गुलशन जो रोल कर रहे हैं, उसी गेटअप में वो तस्वीर में धोनी के साथ हैं। उन्होंने लिखा है- धोनी भाई के साथ सूर्यवंशी के सेट पर। क्या एमएस धोनी भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं? यो वो इसी स्टूडियो में किसी और शूटिंग के लिए आए थे?
गुलशन ग्रोवर ने बुधवार को ये ट्वीट किया है। इस समय फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और धोनी क्रिकेट टीम के साथ यूएई में हैं। ऐसे में जहिर है कि ये तस्वीर पुरानी है जो फिल्म रिलीज से दो दिन पहले ट्वीट की गई है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि धोनी ने फिल्म में एक कैमियो के लिए शूटिंग की होगी। हालांकि सच क्या है यो तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।