![Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली, बाइक पर बच्चों को बैठाकर वाहन चलाने वालों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की तैयारी हो रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन सवार बच्चों की सुरक्षा के लिए बाइक की स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर प्रति घंटा करने का प्रस्ताव किया है।
मंत्रालय द्वारा जारी प्रारूप अधिसूचना में कहा गया है कि बाइक चालक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके साथ सवार होने वाले नौ माह से लेकर चार साल तक के बच्चे भी हेलमेट अवश्य पहनें।
प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि बाइक चालक के साथ चार से साल से कम उम्र का बच्चा सवार हो तो गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होना चाहिए।