नई दिल्ली, 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल के नाम से एक खास दिवाली सेल चल रही है जिसमें आपको कई सारे प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर और डील दिए जा रहे हैं।
कपड़ों, राशन आदि के साथ-साथ हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर भी धुआंधार छूट दी जा रही है. आज हम बात कर रहे हैं boAt की एक स्मार्टवॉच (Smartwatch) पर मिलने वाले ऑफर की जिससे आप इस जबरदस्त स्मार्टवॉच को 499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं।
boAt की यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच मार्केट में 5,990 रुपये की मिल रही है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल से 499 रुपये में खरीद सकते हैं, आइए बताते हैं कैसे. इस स्मार्टवॉच पर आपको 3,991 रुपये की छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत कम होकर 1,999 रुपये हो जाएगी.
अगर आपको इससे भी ज्यादा छूट चाहिए तो उसके लिए आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिससे आपको 1,500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी. इस तरह आपको यह स्मार्टवॉच केवल 499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
boat Storm Smartwatch डेली ऐक्टिविटी ट्रैकर और नौ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें आपको 20 वॉच फेसेज, 1.3-इंच की फुल टच स्क्रीन और 2.5D का कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा. बैटरी की बात करें, तो एक बार में चार्ज करने पर यह ड्स दिनों तक चलेगी और इसका स्टैन्डबाइ टाइम 30 दिनों का है. 50 मीटर तक के पानी में यह स्मार्टवॉच खराब नहीं होगी और इसकी मेटल बॉडी केसिंग इसे एक सॉलिड लुक देती है।
इस तरह की और भी कई सारी डील्स का लाभ उठाने के लिए फ्लिपकार्ट के एप को डाउनलोड करें या फिर वेबसाइट पर जाएं. आपको बता दें ki यह दिवाली सेल केवल 23 अक्टूबर तक जारी रहेगी।