विदेश से भारत आने वालों के सरकार ने जारी नई गाइडलाइन, नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

नई दिल्ली, देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका ने चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामले में भी लगातार कमी आई है।

देश में अब 15-20 हजार केस ही रोजाना दर्ज किये जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामले में भारी कमी आई है, वहीं केरल से आने वाले रिपोर्ट में भी कमी दर्ज की गई है. इन सबके बीच केंद्र सरकार ने भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों को नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की ही होनी चाहिए. गाइलडालन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सभी यात्रियों को इस रिपोर्ट की प्रमाणिकता को लेकर घोषणापत्र भी जमा करना होगा।

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,623 नए केस सामने आए और इस दौरान 197 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 19,446 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. वहीं, अब तक कुल 3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में फिलहाल 1,78,098 एक्टिव मामले हैं जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम है।

देश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,41,08,996 हो गया है वहीं, 4,52,651 लोगों की अब तक इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

Related Posts