लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आर आर लॉन बालागंज हरदोई रोड लखनऊ में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय भीमराव अंबेडकर जी मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ कानपुर मंडल और सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 2020 विधानसभा चुनाव के लिए 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कायम रज़ा खान को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया गया।
साथ में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया तथा कहा कि 2022 में जन विरोधी सरकार को हटाकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चलने वाली माननीय बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस से अपील की गई।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय नौशाद अली मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ कानपुर मंडल और पूर्व सदस्य विधान परिषद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क़ायम रज़ा खान प्रभारी /प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री राकेश गौतम श्री राजेंद्र कुमार गौतम श्री इंतजार आब्दी बॉबी श्री बृजेश चौधरी श्री गंगाराम गौतम श्री राम नाथ रावत सेक्टर प्रभारी सुदर्शन मनोज भारती अधीक्षक जिला कोषाध्यक्ष श्री ललित तिवारी जिला संगठन मंत्री श्री गोविंद पाल जिला महामंत्री इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर जी ने किया।