नई दिल्ली, मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 18-19 अक्तूबर को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं, केरल समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश रविवार से घटनी शुरू हो गई है। हालांकि, दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर 20 अक्तूबर के बाद से शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के पीछे कई कारण हैं। पहला, दक्षिणी अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र का बनना। दूसरा, बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाओं का फिर से मजबूत होना। आमतौर पर मानसून के दौरान ये हवाएं मजबूत होती हैं, लेकिन इस बार अभी तक बनी हुई हैं। तीसरा, उत्तर-पश्चिम भारत में अफगानिस्तान की तरफ से सक्रिय हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ। इन तीनों मौसमी घटनाओं के चलते देश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। दक्षिणी राज्यों खासकर केरल में ज्यादा बारिश हुई है।
रविवार को जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में अगले दो दिन बारिश जारी रहेगी। दक्षिणी राज्यों में इसमें कमी शुरू हो गई है। मध्य भारत में 20 अक्तूबर और पूर्वोत्तर में 21 अक्तूबर तक बारिश का मौसम बना रहेगा।
झारखंड राज्य की राजधानी रांची सहित बिहार के कई हिस्सों में रविवार रात से बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार से 72 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी, रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा कि तेलंगाना पर मौजूदा निम्न दबाव प्रणाली से राज्य में नमी आ रही है और बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है। बारिश की गतिविधि बुधवार तक जारी रहेगी और गुरुवार से मौसम साफ होने की संभावना है।”
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस में बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तरों पर पूर्वी हवाओं के साथ बातचीत कर रहा है। अगले 2-3 दिनों तक इसके जारी रहने की संभावना है। इसके प्रभाव में कल तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में रविवार रात पहले ही व्यापक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से भारी बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने और भारी बारिश की नारंगी चेतावनी जारी की है। मंगलवार और बुधवार को उत्तर बंगाल के जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार तक भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
दीपावली से ठीक पहले उत्तर भारत के राज्यों में बारिश से जहां ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार हैं, वहीं प्रदूषण से फौरी राहत भी मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही धुंध को फिलहाल बारिश ने धो दिया है। यदि अगले दो दिन बारिश रहती है तो फिर सप्ताह भर प्रदूषण की परत से राहत मिलेगी।