महिला व उसकी दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति शक के दायरे में

गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला व उसकी दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूरा मामला गोंडा के थाना खरगूपुर का है।

आईजी व एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का शक पति पर ही जता रही है। पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है। जहां पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। मौके पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक और स्वाट टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

पूछताछ में पता चला है कि घरेलू विवाद में मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। हालंकि, एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

Related Posts