लंदन, यूनाइटेड किंगडम की कॉर्नवाल काउंटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने चोरी करने के बाद 80 साल की बुजुर्ग एक महिला के लिए एक स्पेशल नोट छोड़ा।
जिसमें लिखा था कि आप हमेशा खुश और सुरक्षित रहें. नोट के साथ चोरों ने घर में पैसे भी रख दिए।
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने जब घर में चोरी की तब बुजुर्ग महिला टीवी देख रही थी. चोरों ने चोरी के बाद जो लेटर छोड़ा, उसमें लिखा था कि हैलो आप जो भी हैं. हम इस गमले को सिर्फ इसलिए चुरा रहे हैं क्योंकि हमें इसकी बहुत जरूरत है।
नोट में आगे लिखा था कि आपका गमला हमें इतना पसंद आया कि हमसे नहीं रहा गया. हम गमले की कीमत के तौर पर यहां 15 यूरो यानी 1 हजार 289 रुपये रख रहे हैं. उम्मीद है कि ये गमला लगभग इतने रुपये का ही होगा. आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है।
बुजुर्ग महिला हॉली ने बताया उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई चोर चोरी करने के बाद पैसे भी रख जाएगा. मैंने किसी के साथ भी ऐसा होते हुए पहले नहीं देखा. चोरों ने नोट को दरवाजे के नीचे से मेरे घर में डाल दिया था.