नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापार समेत अन्य क्षेत्रों में और प्रगाढ़ता आने की संभावना है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 सितंबर को वाशिंगटन में अपनी बैठक में मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन द्विपक्षीय बैठक में भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे. प्रधानमंत्री की अमेरिका की यात्रा पर विदेश सचिव ने कहा- “मोदी और बाइडेन की वार्ता में रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच कट्टरपंथ को रोकने और आतंकवाद का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक में क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की संभावना. विदेश सचिव ने आगे कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के हालात और उसके बाद की क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कट्टपंथ, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने पर चर्चा की जा सकती है।
श्रृंगला ने कहा कि इस द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी होंगी. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति के साथ यह पहली औपचारिक बातचीत होगी. पीएम मोदी 22 सितंबर की देर रात वाशिंगटन लैंड करेंगे. अगली सुबह प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के टॉपी सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी एपल की चीफ टिम कुक और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।