बढ़ रहा है कोरोना : 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 आये नए केस, 281 की हुई मौत

नई दिल्ली, कोरोना का खतरा एक बार फिर भारत में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिख रही है।

तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर और नीचे जा रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 65,15,111 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,38,389 लोगों की मौत हुई है।
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 44,69,488 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 23,296 मौतें हुई हैं। इसी तरह 29,66,193 ​मामलों और 37,573 मौतों के साथ कर्नाटक और 26,42,030 मामलों और 35,288 ​मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Related Posts