रामपुर, सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के मामलों में सुनवाई अहम मोड़ पर आ गई है. जल्दी अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो सकते हैं. अब्दुल्ला आजम खान के ऊपर दर्ज पासपोर्ट मामले में आज सुनवाई थी।
बता दें कि 2 जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड मामले में शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना पहले ही बयान दर्ज करवा चुके थे. हालांकि, अभी दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बाकी गवाह कोर्ट में पेश होने है. इसके अलावा पासपोर्ट मामले में बयान दर्ज होने की कार्रवाई भी पूरी हो गई है. गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम खान को इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. जमानत में यह शर्त थी कि अब्दुल्ला आजम पर दर्ज इन मामलों में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज होने के बाद ही उनको जेल से रिहा किया जाए. बाकी गवाह कोर्ट के सामने पेश होंगे।
जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण सक्सेना ने बताया,”अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से कंडीशनल बेल मिली थी. इसमें बयान दर्ज हो चुके हैं. अब कंडीशन फुलफिल हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला की सभी मामलो में जमानत मंजूर हो चुकी है. इसके अलावा कोई और केस हमारी नॉलिज में नहीं है. अब उनके बाहर आने की प्रबल संभावना है।