लखनऊ, केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने यूपी परिवहन विभाग और यातायात विभाग को आनलाइन चालान से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत सड़क हादसे रोकने व सुरक्षा और पुख्ता करने के मद्देनजर वाहन चालकों पर नकेल कसने की तैयारी है।
इसके तहत अब राजधानी समेत समेत 13 शहरों में वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. इस सूचना में मुरादाबाद और गजरौला जैसे शहर भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा है कि 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. यूपी में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 13 शहरों की सूची बनाई गई है. जहां पर वाहनों नियमों को तोड़ने वाले वाहनों के स्वामियों के खिलाफ अब ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. बताया जा रहा है कि इसमें लखनऊ कानपुर झांसी फिरोजाबाद गजरौला गाजियाबाद खुर्जा मुरादाबाद नोएडा रायबरेली वाराणसी गोरखपुर और मेरठ शहर शामिल है.
केंद्रीय सड़क केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने इन शहरों में ऑनलाइन चालान ही काटने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी के जिन जिलों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़े जा रहे हैं, उसमें राजधानी लखनऊ का भी नाम शामिल है. नियम तोड़ने वाले शहरों में रोजाना एक हजार चालान काटने का लक्ष्यम दिया गया है. ऑनलाइन चालान मोबाइल कैमरे के जरिए किया जाएगा.