मेरठ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले कारोबारी की बेटी की मेरठ में हत्या हुई है. परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाकर डीजीपी से शिकायत की. इसके बाद मेरठ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया।
पिछले 15 दिनों से महिला का नंबर बंद था और सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया. मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर पति फरार हो गया है, आखिरी बार महिला के परिजनों को बस इतना बताया गया कि बीमारी से मौत हो चुकी है. इस मामले में ससुराल पक्ष का अता-पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच में लगी है।
लखनऊ निवासी कारोबारी रामचंद गुप्ता की बेटी रूबी गुप्ता ने चार वर्ष पूर्व सरधना निवासी दीपक निराला पुत्र राजकुमार खलीफा से लव मैरिज की थी. फेसबुक से दोनों का परिचय हुआ और इसके बाद प्रेम हो गया. बाद में दोनों ने परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव दिया. दोनों पक्ष सहमत हो गए, जिसके बाद शादी करा दी गई. रूबी के पिता रामचंद के अनुसार पिछले 15 दिनों से उनका रूबी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसका फोन लगातार बंद आ रहा है. उन्होंने दामाद दीपक से संपर्क किया तो वह टरकाता रहा।
शक होने पर पुलिस से शिकायत की बात कही तो दीपक ने बताया कि रूबी की बीमारी से मौत हो गई है. रामचंद गुप्ता का आरोप है कि रूबी की मौत की जानकारी देने के बाद से दीपक का मोबाइल भी बंद है. इस मामले में रामचंद गुप्ता ने डीजीपी मुकुल गोयल से शिकायत की. इसके बाद मेरठ पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने सीओ सरधना आरपी शाही को जांच के आदेश दिए. सीओ ने बताया कि लखनऊ निवासी रूबी गुप्ता का सरधना के दीपक निराला से प्रेम विवाह हुआ था. पिछले 15 दिनों से रूबी से परिजनों का सम्पर्क नहीं हो पाया. परिजनों का कहना है कि दीपक ने रूबी की हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. ना तो रूबी का पता चला है और न ही शव बरामद हुआ है. जिसके चलते हत्या की पुष्टि नहीं की जा सकती. गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. पति दीपक व उसके परिजन घर से फरार हैं. सभी की तलाश की जा रही है।
रामचंद गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. इसके बाद लाश को छिपाया गया है या कहीं फेंक दिया गया है. बीमारी से मौत हुई थी तो परिवार को सूचना क्यों नहीं दी गई. आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस आरोपी दीपक को पकड़कर पूछताछ करेगी तो खुलासा होगा।