पति ने फड़वे से पत्नी को उतारा मौत के घाट, घटना को अंजाम देकर पति हुआ फरार

फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाने के गांव ढिलावल निवासी ज्ञानचंद्र जाटव ने अपनी पत्नी कामिनी जाटव (45) को रविवार दोपहर में फावड़े से कई वार करके काट डाला। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पर पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पति शराब पीने का आदी है।

पत्नी शराब पीने का विरोध करती थी। इसी के चलते वह विवाद करता था। पत्नी कामिनी मकान में ही मशीन रखकर सिलाई करके परिवार चलाती थी। पति उसकी कमाई के पैसे भी मारपीट कर मांगता था। महिला के पांच बेटी और दो पुत्र हैं। दोनों बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।

Related Posts