पैरालिंपिक के आखिरी दिन कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में दिलाया भारत को गोल्ड, कुल पदकों की संख्या हुई 19

टोक्यो, पैरालिंपिक के आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन में दूसरा मेडल हासिल हुआ. भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में हॉन्गकॉन्ग के चू मैन कई का सामना किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

कृष्णा तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-17 से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत की मेडल की संख्या 19 हो गई. इससे पहले आईएएस अधिकारी सुहास वाई एल अपना SH4 कैटेगरी का अपना फाइनल मुकाबला हार गए थे लेकिन वह देश को सिल्वर दिलाने में कामयाब रहे।

पैरालिंपिक खेलों में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया गया था. भारत ने इस खेल में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. कृष्णा से पहले प्रमोद भगत ने SL3 कैटेगरी में देश को बैडमिंटन में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. भारत को पैरालिंपिक में भारत को चार मेडल हासिल हुए हैं।

भारत के इस खिलाड़ी ने 14 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया था. नागर शुरुआत से ही इस गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन 17-17 से बराबरी करने के बाद उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी वापसी का मौका नहीं दिया. इसके बाद हालांकि दूसरी गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चू मैन ने यह गेम 14 मिनट में ही 21-16 से अपने नाम किया. कृष्णा इस गेम में भी पिछड़ रहे थे लेकिन समय से वापसी नहीं कर पाए।

हालांकि इसके बाद आखिरी गेम काफी रोमांचक रहा. नागर ने यहां शुरू से लीड हासिल बनाकर रखने की कोशिश की लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. 14-14 से बराबरी के बाद नगार ने अपने विरोधी को आगे निकलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने 15 मिनट तक चले इस गेम को 21-17 से अपने नाम किया।

Related Posts