लखनऊ, उत्तर प्रदेश के औरैया के सहायल थाने के बादशाहपुर छेउक गांव के दीपू को घर के पास खेत की खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के मिल गए। इन सिक्कों को देख दीपू काफी खुश हाे गया था लेकिन वो अभी सिक्के गिन भी नहीं पाया था कि गांववालों को खबर लग गई।
ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और दीपू को सारे सिक्के पुलिस के हवाले करने पड़े। गिनने पर पता चला कि सोने के 16 और चांदी के दो सिक्के दीपू के खेत से निकले हैं।
दीपू के अनुसार वह फावड़े से खेत की खुदाई कर रहा था। तभी फावड़े से कोई चीज टकराई। हाथ लगाकर देखने पर पोटली में रखे सिक्के निकले। सिक्के जिस हाल में थे उसी तरह लेकर वह घर पहुंचा। लेकिन तब तक पास के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने दीपू से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया, फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। खेत की और खुदाई की व्यवस्था की जा रही है।