टोक्यो, पैरालंपिक खेलों के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है। दुनियाभर के पैरा खिलाड़ियों के बीच होने खेलों के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारतीय दल का पहला जत्था टोक्यो पहुंच चुका है।
भारत की तरफ से इस बार उसका अब तक का सबसे बड़ा 54 एथलीट्स का दल पैरालंपिक में भाग ले रहा है। ये खिलाड़ी 9 अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इस बीच शेफ डे मिशन गुरशरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल से छह अधिकारी हिस्सा लेंगे। यानी कि ओपनिंग सेरेमनी में कुल 11 सदस्य शामिल होंगे। फिलहाल पांच पांच एथलीट ही उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगे। वैसे खिलाड़ियों की संख्या पर कोई पाबन्दी नहीं है लेकिन भारत के सिर्फ सात एथलीट ही अभी टोक्यो पहुंचे हैं। इनमें दो टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल पटेल और भाविना पटेल बुधवार को अपने खेल का आगाज करेंगे।
अपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भी यही नियम था और उस वक्त भी छह खिलाड़ी ही इसका हिस्सा थे।
भारत के पांच अन्य खिलाड़ियों मरियप्पन थंगावेलू ध्वज वाहक होंगे जबकि चक्का फेंक खिलाड़ी विनोद कुमार, भाला फेंक एथलीट टेक चंद, पॉवरलिफ्टर जयदीप और सकीना खातून भी होंगे।