उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तो 1 सितम्बर से प्राथमिक विद्यालय खोलने की तैयारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब यूपी में कक्षा से छह से आठ तक के स्कूल 23 अगस्त से व एक से पांचवीं तक के स्कूल आगामी एक सितंबर से संचालित करने का फैसला लिया है।

बता दें कि शैक्षिक सत्र 2021-22  शुरू होने के चार माह बाद आखिरकार यूपी में चार महीने बाद सोमवार 16 अगस्त से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल गुलजार  हो गए हैं।

स्कूल प्रशासन ने इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल  का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत कर स्कूल में दाखिल कराया।

राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट में छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया। शिक्षकों ने चॉकलेट देकर वेलकम किया। वहीं, सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं प्रारंभ हुई। बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक दो पालियों में कक्षाएं चलेंगी। लखनऊ के इंदिरा नगर के सी ब्लॉक स्थित आरएलबी स्कूल में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की गई हैं।

Related Posts