लखनऊ, समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिर जाति आधारित जनगणना की वकालत की. उन्होंने इस दौरान यूपी की योगी आदित्यनाथ पर जमकर प्रहार किए.
लखनऊ में सपा कार्यालय में सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि भारत की विशिष्ट पहचान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हमारा भारत एक हो, हम सब एक हो ऐसा वातावरण समाज में होना चाहिए.
इस दौरान अखिलेश ने परोक्ष रूप से केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को बांटना चाहते है. किसानों को अपमानित किया गया है. अखिलेश ने कहा कि बिना किसान कोई भी देश खुशहाल नहीं हो सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है. सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर समाजवादी पार्टी की सरकार ही ले जा सकती है. यूपी में सपा के शासन में अच्छी सड़कें थीं. विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे गए थे. 2022 में फिर यूपी में सपा की सरकार बनेगी।