बंगलुरू, कर्नाटक में बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया। सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में 29 विधायकों ने आज राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली। हलांकि कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री पद को शामिल नहीं किया गया है। मंत्रिमंडल में 7 ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 7 वोक्कालिगा, 8 लिंगायत, 1 रेड्डी और 1 महिला को जगह दी गई है।
बता दें कि पिछले हफ्ते बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नए नेता निर्वाचित हुए बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद बोम्मई दो बार दिल्ली गए। मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम मंजूरी देने के लिए बोम्मई और केंद्रीय नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गहन विचार-विमर्श हुआ।