पेगासस मुद्दे पर चर्चा न कराकर मोदी सरकार आखिर क्या छिपाना चाह रही है? : अवैसी

नई दिल्ली, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है। एआईएमआईएम नेता ने सवाल किया है कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा न कराकर मोदी सरकार आखिर क्या छिपाना चाह रही है?

हैदराबाद सांसद ने कहा “क्यों सरकार पेगासस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने से डर रही है? आखिर आप क्या छिपाना चाह रहे हैं? हम संसद को चलने देना चाहते हैं लेकिन आप (सरकार) ऐसा नहीं होने देना चाहते। आप केवल बिल पास करना चाहते हैं। क्या यही लोकतंत्र है? हमें अपने विचार रखने का मौका नहीं मिल रहा है।”

पेगासस पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार ने पेगास का इस्तेमाल करके हैकिंग की है जो कि अवैध है।

ओवैसी ने कहा कि जब इजरायल में जांच शुरू हो सकती है तो यहां भी होना चाहिए। ओवैसी ने तो यहां तक कहा कि अगर सरकार कोई कमेटी बनाती है तो वह उसके सामने अपना फोन जमा करने को तैयार हैं ताकि ये जांच किया जा सके कि इसकी हैकिंग हुई है या नहीं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार क्यों नहीं कह रही कि वह चर्चा कराने के लिए तैयार है। 300 सांसद होकर भी वो किस बात से डर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं कहता हूं कि सरकार चर्चा शुरू करे हम भी अपनी बात कहेंगे।

एआईएमआईएम सांसद ने भारत और चीन के बीच एलएसी को लेकर होने वाली वार्ता पर भी सरकार को निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि सरकार को हमें क्यों नहीं लेकर एलएसी पर लेकर चल रही और बताए कि देखिए यहां पर कोई नहीं है।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि चीन हमारे देश की सीमा में घुसा बैठा हुआ है और हमारे प्रधानमंत्री चीन का नाम ही नहीं लेते। ओवैसी ने मांग की भारत सरकार को सांसदों और पत्रकारों को लेकर वहां जाना चाहिए और स्थिति साफ करनी चाहिए।

Related Posts