नयी दिल्ली, तालिबान ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी का शव तालिबान ने रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि तालिबान ने समिति को शव सौंपने के बारे में सूचित कर दिया है और भारतीय अधिकारी इसे वापस लाने पर काम कर रहे हैं।
शुक्रवार को कंधार में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष को कवर करते हुए सिद्दीकी मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि ‘‘हमें सूचित किया गया है कि तालिबान द्वारा शव को ICRC को सौंप दिया गया है। हम अफगान अधिकारियों और ICRC के साथ समन्वय में सक्रिय रूप से शव की वापसी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए अफगान अधिकारी संपर्क में हैं। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार फोटो पत्रकार के परिवार के संपर्क में है।
आपको बतादें कि अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान का दबदबा दिख रहा है। यही वजह है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त हिंसा का दौर चल रहा है। दुनियाभर से पत्रकार अफगानिस्तान में जुटे हुए हैं और यहां पर जारी संघर्ष को कवर कर रहे हैं। बता दें कि अफगानिस्तान के स्पेशल फोर्स के सादिक करजई की भी मौत हुई है। सादिक हिंसा के दौरान दानिश के साथ ही मौजूद थे।