ओलंपिक में शामिल होने जा रहे एथलीटों से मुख्यमंत्री योगी ने की बात , दीं शुभकामनाएं

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। सीएम ने प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, सौरभ चैधरी, मेराज अहमद खान, अरविंद सिंह, सीमा पुनिया, वंदना कटारिया, सतीश कुमार, शिवपाल सिंह एवं ललित कुमार उपाध्याय से गोरखपुर से वर्चुअल वार्ता की।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं। कोरोना महामारी के इस कालखंड में आपके प्रयासों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। सभी खिलाड़ी, ओलंपिक में मेडल लाकर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश का मान बढ़ाएं और लौटकर आने के बाद खुद यूपी की खेल नीति तैयार करें।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए खिलाड़ियों और एथलीटों से सुझाव देने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एशियन खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को जो भी सुविधाएं चाहिए, वह दी जाएंगी। इस बारे में खिलाड़ी/एथलीट ही प्रदेश के खेल विभाग के साथ मिलकर नीति तैयार करेंगे। खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

वर्चुअल माध्यम से हुए इस संवाद में सीएम योगी ने एक-एक कर सभी 10 प्रतिभागियों से कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी जारी ओलंपिक के लिए उनकी तैयारियों के बारे जानकारी ली और उनके हौसलों को सराहा। वहीं, प्रदेश सरकार से खिलाड़ियों की अपेक्षा के बारे में पूछने पर खिलाड़ियों ने ओलंपिक जैसी वैश्विक स्पर्धाओं की तैयारी के लिए और बेहतर प्रबंध की जरूरत बताई।

Related Posts