बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केरल में 17 और 18 जुलाई को होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

नई दिल्ली,  केरल में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने 17 और18 जुलाई को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बाबत केरल सरकार की ओर से प्रेस रिलीज करके जानकारी दी गई है।

 

इसके साथ ही प्रदेश में 15 जुलाई से कोरोना की नई गाइडलाइन को भी लागू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि बैंकों को हफ्ते में पांच दिन कामकाज की इजाजत है लेकिन 17 व 18 जुलाई को प्रदेश में बैंक भी बंद रहेंगे। बता दें कि केरल में कोरोना के साथ जीका वायरस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

मंगलवार को प्रदेश में जीका वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ यहां अब जीका वायरस के कुल 23 मामले हो गए हैं।

 

Related Posts