अब फेसबुक भी ट्विटर के Thread फीचर जैसा फीचर लेकर आने की तैयारी में है. इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पुरानी पोस्ट्स को आपस में जोड़ सकेंगे.
टेक जाएंट फेसबुक जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ट्विटर जैसा फीचर लाने की तैयारी कर रही है. ये फीचर ट्विटर पर यूज होने वाले फीचर Thread जैसा होगा. बताया जा रहा है कि अभी ये टेस्टिंग फेज में है. ये फीचर यूजर्स के किसी पुराने पोस्ट को आपस में जोड़ने का काम करेगा. ट्विटर पर इस फीचर का यूज पहले से ही किया जा रहा है।
अक्सर ऐसा होता कि कि यूजर एक ही पोस्ट में पूरी डिटेल्स शेयर नहीं कर पाते हैं और इस वजह से कई पोस्ट करनी पड़ती हैं. ऐसे में थ्रेड फीचर ऐसी कई पोस्ट्स को आपस में कनेक्ट करने में हेल्प करता है. खबरों के अनुसार जब नई पोस्ट न्यूज फीड पर शो होगी तो इसे एक थ्रेड में दूसरे पोस्ट से जुड़े होने के रूप में दिखाया जाएगा।
सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवरारा ने इस फीचर का पता लगाया कि फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर पब्लिक फिगर के एक छोटे ग्रुप के साथ थेर्ड जैसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. बताया जा रहा है कि थ्रेड पोस्ट में View Post Thread का ऑप्शन होगा जो आपके फॉलोअर्स को थ्रेड में सभी पोस्ट देखने के लिए नेविगेट करने देगा।
इसके अलावा फेसबुक ने इंडिपेंडेंट राइटर्स को एन्करेज करने के मकसद से अमेरिका में क्रिएटर्स का स्पोर्ट करने के लिए पब्लिशिंग और सब्सक्रिप्शन टूल्स बुलेटिन के एक सेट का भी ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि बुलेटिन में कंटेंट क्रिएशन, मोनेटाइजेशन और ऑडियंस ग्रोथ पर ध्यान दिया जाएगा।