मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर यूपी पुलिस ने मारा छापा, बेटी ने लगाया जबरदस्ती घर घुसने का आरोप

लखनऊ,  शायर मुनव्वर राणा के घर उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापा मारा. इस मामले में मुनव्वर राणा के परिजनों ने बिना नोटिस पुलिसवालों के घर में घुसने का आरोप लगाया है. मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मी बिना बताए अचानकर घर में घुस गए और देर रात बच्चों और महिलाओं का फोन छीनकर परेशान किया.

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कहा कि बिना किसी अधिकारिक नोट के 28 जून को भाई पर हुई फायरिंग का हवाला देकर पुलिस ने छापेमारी की. सुमैया ने फेसबुक पर लाइव होते हुए पुलिस के छापेमारी के वीडियो को भी साझा किया है.

गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास 29 जून के दिन बाइक सवार बदमाशों ने मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा की गाड़ी पर फायरिंग की. इस दरौन दो राउंड गोली चली. दोनों गोलियां तबरेज की गाड़ी में लगी और आरोपी फरार हो गए. बता दें कि इस घटना में तबरेज की जान बच गई. बता दें कि मुनव्वर राणा रायबरेली के रहने वाले हैं और परिवार के साथ वह लखनऊ में रहते हैं.

Related Posts