सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा बर्बादी पर भी नजर रखने का दिया टास्क

नयी दिल्ली : कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी  ने गुरुवार को पार्टी महासचिवों से कहा कि वे कोरोना  वैक्सीन को लेकर जनता में फैली हिचकिचाहट को दूर करने की दिशा में काम करें और सुनिश्चित करें कि इसकी बर्बादी कम से कम हो।

खबर के मुताबिक, सोनिया ने पार्टी नेताओं की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साथ ही, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण में तेजी आए. लोगों की वैक्सीन को लेकर शंका मिटायी जाए और इसकी बर्बादी रोकी जाए।

उन्होंने कहा कि दैनिक टीकाकरण दर को तिगुना करना होगा ताकि वर्ष के अंत तक लगभग 75 फीसदी आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह पूरी तरह से वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति पर निर्भर करता है।

Related Posts