धार्मिक स्थल अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुल सकेंगे , उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ, कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर धीमा पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब से शनिवार और रविवार को भी धार्मिक स्थलों को खोलने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के धीमा होने के बाद से प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन यानि शनिवार और रविवार को धार्मिक स्थल खोलने का फैसला लिया हैं. हालांकि साप्‍ताहिक बंदी प्रदेश में फिलहाल लागू रहेगी. नए आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्यताओं के तहत अपने इष्ट देव के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान एक समय में मंदिरों के अंदर केवल पांच श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे।

राज्य में कोरोना वायरस के लगातार घटते मामलों और सभी जगह पर तेजी से सामान्य होते हालात को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने ये फैसला लिया है. कोरोना के चलते लंबे समय से धार्मिक स्थलों के बंद रहने के कारण लोग अपने इष्ट देव के दर्शन और पूजा करने के लिए परेशान थे. इस दौरान सरकार ने पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन को कहीं भी बेवजह भीड़ नहीं जुटने देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस को आम लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस को सहयोगी रवैया अपनाते हुए सम्मानजनक तरीके से कानून का पालन करने को कहा गया है।

 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को को काबू में करने के साथ ही प्रदेश सरकार लगातार हालात को सामान्य करने में जुटी है. वहीं सोमवार को प्रदेश में मार्केट, रेस्टोरेंट और शापिंग माल को रात 9 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है. प्रदेश में अभी वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान सभी मार्केट, रिहायशी इलाकों और ऑफिसों को सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा।

 

Related Posts