संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा चौकी अंतर्गत एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार, मृतका इलहाम (20) मूल रूप से कौशांबी जनपद की रहने वाली थी। वह पिछले छह महीनों से ठाकुरगंज क्षेत्र के डी.पी. बोरा प्लॉट स्थित असलम मंज़िल की चौथी मंजिल पर किराए के मकान में एक युवक के साथ रह रही थी।

 

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी, जो रात में ही लखनऊ पहुंच गए। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका के चाचा ने इलहाम के साथ रहने वाले युवक को ही इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि युवक अक्सर उसे मारता-पीटता था, जिसकी जानकारी इलहाम ने अप

Related Posts