नई दिल्ली, भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल (IND vs PAK Final) मुकाबले में 5 विकेट से हराया. भारत को एशिया कप फाइनल में जीतने पर तीन लाख यूएस डॉलर की प्राइज मनी मिली, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 2.6 करोड़ रुपये के करीब है.
वहीं भारत से फाइनल में करारी हार मिलने के बाद भी पाकिस्तान को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा. पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 में रनर-अप के तौर पर 75 हजार यूएस डॉलर मिले, जो कि 66.50 लाख रुपये के बराबर है.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अभिषेक शर्मा
भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. अभिषेक ने इस एशिया कप में 7 मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने एशिया कप में तीन अर्धशतक जड़े. इसी के साथ अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर 15 हजार डॉलर की प्राइज मनी मिली, जो कि 13.33 लाख रुपये के बराबर है. इसी के साथ अभिषेक को SUV भी मिली है.
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जहां एक तरफ भारत के हाथ से मैच निकलता नजर आ रहा था, वहां तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. इसके बाद शिवम दुबे ने तिलक के साथ भारत की जीत की तरफ कदम बढ़ाए और आखिर में रिंकू सिंह ने आकर विनिंग शॉट लगाया.
पाकिस्तान की ‘तीसरी हार’
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना तीन बार हुआ और तीनों बार भारत ने पाकिस्तान को खदेड़ा. लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने फिर एक बार पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.