श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश में नवरात्र के बाद पड़ने वाले मंगलवार यानी 7 अक्तूबर को सभी स्कूल-कॉलेज छुट्टी रहेगी। बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती में इस बाबत ऐलान किया।
सात अक्तूबर को महर्षी वाल्मीकि की जयंती है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने उनकी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। यहीं नहीं, इस दिन सरकार हर जिले में कई आयोजन भी कराएगी।
सीएम योगी ने अवकाश का ऐलान करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की जयंती है। इस दिन प्रदेश में छुट्टी रहेगी। हर देव मंदिर में रामायण का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने श्रावस्ती के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि श्रावस्ती भारत की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु थी और इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। यह बौद्ध और जैन धर्म का पावन स्थल भी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में लगभग 510 करोड़ रुपये की 54 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती का गौरवशाली इतिहास रहा है, और हम इसे विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दी 510 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
अवकाश के ऐलान के साथ ही श्रावस्ती को 510 करोड़ की परियोजनाओं की सीएम योगी ने सौगात दी। उन्होंने 234 करोड़ की लागत से बनी परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 276 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यस किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 1 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के 2 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति चेक दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के 5 लाभार्थी परिवारों को 5-5 लाख रुपये का चेक दिया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रावस्ती आने का सौभाग्य मिला है। महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए कहा कि यह धरती भगवान श्रीराम के पुत्र लव के द्वारा बनायी गई थी। यहीं पर महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त होने के उपरान्त सबसे अधिक समय व्यतीत किया था। यहीं पर भगवान सम्भवनाथ की भी जन्मस्थली है। श्रावस्ती है जहां के महाराजा सुहेलदेव ने सैय्यद सालार मसूद गाजी को परास्त किया था।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग आस्था के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और त्योहारों के दौरान व्यवस्था बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा कि पहले सपा, कांग्रेस और बसपा उपद्रवियों के सामने नतमस्तक रहती थीं, लेकिन आज ऐसी उपद्रवी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा।
श्रावस्ती से लखनऊ तक बनेगा फोरलेन
इकौना संवाद के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती एयरपोर्ट पर बड़े विमान उतरने के लिए आठ हेक्टेयर जमीन की कमी है जिसे जल्द ही पूरा कर करके एयरपोर्ट को चालू करने में सरकार की मदद करें। वहीं श्रावस्ती से अयोध्या एवं प्रयागराज तक फोरलेन एक्सप्रेसवे बनाने जा रहे हैं इसी के साथ श्रावस्ती से लखनऊ के लिए फोर लेन बनाया जाएगा।
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सीताद्वार मंदिर व झील का पुननिर्माण, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह,पूल्ड हाउसिंग हेतु चार ब्लाक के 48 आवासों का निर्माण कार्य,राप्ती बैराज के अपस्ट्रीम दायें गाइड बन्ध की पुनरस्थापना,थाना सोनवा में 32 क्षमता हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य, दसियापुर से सरयू नहर पटरी के किनारे छाड़ूपुरवा तक निर्माण कार्य, इकौना बाईपास मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य व कहारनपुरवा सम्पर्क मार्ग आदि के निर्माण कार्य का लोकार्पण व शिलान्यास किया।