देवो – ‘सियाराम्स की एक पहल’ ने लखनऊ में फीनिक्स पलासियो में नए स्टोर लांच के साथ अपनी उपस्थिति मजबूत की

लखनऊ,: देवो – सियाराम्स कीएक पहल, पुरुषों केप्रीमियम ओकेजन वियरब्रांड ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो में अपना नया स्टोर लांच किया है। लगभग पाँच दशकों की सियाराम्स की विरासत पर आधारित होकर भी अपनी अलग आधुनिक पहचान बनाने वाला देवो, उन भारतीय पुरुषों का दिल जीत रहा है जो परंपरागत परिधान में आधुनिकता का स्पर्श चाहते हैं।

 

यह विस्तार देवो के हज़रतगंज में बने सिग्नेचर स्टोर की बड़ी सफलता के बाद हुआ है, जिसका उद्घाटन इसी साल हुआ था। शहर के बीचोंबीच स्थित हज़रतगंज स्टोर लखनऊ के फैशनप्रेमी पुरुषों के लिए जल्दी ही एक स्टाइल लैंडमार्क बन गया। अपनी शानदार सजावट, पर्सनल स्टाइलिंग और प्रीमियम कलेक्शन के कारण इसे शहरवासियों से जबरदस्त सराहना मिली। इसकी शानदार सफलता ने लखनऊ में देवो की मज़बूत पहचान बनाई और फीनिक्स पलासियो स्टोर का रास्ता खोला।
फीनिक्स पलासियो में देवो स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूरकी उपस्थिति से और भी भव्य हो गया। अभिनेता अर्जुन कपूर ने श्री गौरव पोद्दार, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, सियाराम्सके साथ पारंपरिक रिबन-कटिंग और दीप-प्रज्वलन समारोह करके स्टोर का कर स्टोर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सियाराम्स के वाइस प्रेसिडेंट श्री विकास मल्होत्रा और देवो के ब्रांड हेड श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लखनऊ के प्रतिष्ठित लोग, प्रभावशाली हस्तियां, स्थानीय नेता, मीडिया प्रतिनिधि और देवो की बढ़ती यात्रा में साथ देने वालेपैट्रन्स भी शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गौरव पोद्दार ने कहा, “हज़रतगंज ने हमें लखनऊ में पहला घर दिया और हमें जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। फीनिक्स पलासियो हमारे विज़न को दर्शाता है—यह ग्राहकों का स्वागत एक खूबसूरत माहौल में करता है और एक ऐसा स्थान है जहाँ वे पारंपरिक और स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं।”

श्री विकास मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट, सियाराम्स ने कहा, “हज़रतगंज हमारी यात्रा में विशेष स्थान रखता है। इससे हमें भरोसा हुआ कि देवो लखनऊ के ग्राहकों के साथ अच्छी तरह जुड़ रहा है।यह शहर अपनी धरोहर और नफ़ासत के लिए जाना जाता है, और यही देवो की पहचान है—परंपरा में आधुनिकता। फीनिक्स पलासियो के साथ हम इसी प्रीमियम अनुभव को और अधिक लोगों तक पहुँचा रहे हैं।”
देवो के ब्रांड हेडश्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने ज़ोर देते हुए कहा, “हमारा हज़रतगंज स्टोर देवो का सिग्नेचर स्टोर है और इसकी सफलता शानदार रही है। इसने हमें दिखाया कि लखनऊवासी हमारी परंपरा और आधुनिकता के मेल की सोच के साथ गहराई से जुड़ते हैं। फीनिक्स पलासियो का लांच हज़रतगंज की सफलता का स्वाभाविक अगला कदम है, जिससे देवो की प्रीमियम ओकेजन वियर अब और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचेगी।”
फीनिक्स पलासियो स्टोर में ग्राहकों को व्यक्तिगत स्टाइलिंग की सुविधा और देवो के चुनिंदा परिधानों का कलेक्शन मिलेगा—जिनमें कढ़ाईदार शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट, जोधपुरी, कुर्ता-पायजामा और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। हज़रतगंज स्टोर और फीनिक्स पलासियो के स्टोरने मिलकर लखनऊ को देवो को पुरुषों के प्रीमियम ओकेजन वियर का सबसे पसंदीदास्थानबना दिया हैं।
लांच इवेंट बेहदउत्साहपूर्णरहा, जिसमें लाइव म्यूज़िक, शानदार खानपान और लखनऊ की सांस्कृतिक नफ़ासत का जश्न मनाया गया। इस नए स्टोर के साथ देवो सिर्फ़ अपने कदम नहीं बढ़ा रहा, बल्कि इस वादे को और मज़बूत कर रहा है कि वह भारतीय धरोहर और आज के आधुनिक पुरुष की पसंद का संगम पेश करेगा।

Related Posts