उत्तर प्रदेश में हुई मानसून की वापसी, जानिए किन जिलों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. शनिवार (30 अगस्त) को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मानसूनी बादल सक्रिय हो गए हैं अगले कुछ दिनों तक इसका असर देखने को मिलेगा.

बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

किन जिलों में होगी बारिश

30 अगस्त को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, जालौन, इटावा, मैनपुरी, बांदा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्जापुर, सोनभद्र चंदौली में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त से पूर्वी पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में बारिश का असर बढ़ेगा यह सिलसिला 2 से 3 दिन तक जारी रह सकता है.

नोएडा गाजियाबाद का हाल

नोएडा में शनिवार को सुबह तेज धूप रहेगी लेकिन शाम को मौसम बदल सकता है. यहां अधिकतम तापमान 32 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 24 से 48 घंटे में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं गाजियाबाद में मौसम सामान्य रहेगा.

सितंबर की शुरुआत बारिश से

01 सितंबर को पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 2 सितंबर को भी कई जिलों में बारिश होगी जबकि 3 4 सितंबर को कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के आसार हैं.

कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं बाढ़ प्रभावित जिलों में परेशानी भी बढ़ सकती है.

17 जिले बाढ़ की चपेट में

आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रदेश के 17 जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज लखीमपुर खीरी शामिल हैं. इन इलाकों में राहत बचाव कार्य जारी है.

Related Posts